Advertisement

भारत

योगी का 1 साल: UP पर ऐसे चढ़ता गया भगवा रंग

रणविजय सिंह
  • 07 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST
  • 1/5

उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार 19 मार्च को एक साल पूरे करने जा रही है. इस एक साल में सरकार ने यूपी में अपने तमाम कार्यों के साथ भगवाकरण को लेकर भी मुहिम चलाई हुई थी. यूपी में सचिवालय से लेकर सरकारी बस और तमाम सरकारी इमारतों को भी भगवा करने का काम किया गया. आप भी देखें किस तरह से यूपी में चल रही कलर पॉलिटिक्स.

  • 2/5

यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेृतृत्व में सरकार बनने के बाद से ही दफ्तरों, बसों, बिजली के पोलों तक को भगवा रंग में रंगने की मुहिम चल रही है. इसी के चलते मंडियों के भी दरवाजे और दीवारें भगवा रंग में रंगी गई हैं.

  • 3/5

योगी सरकार में भगवा रंग केवल इमारतों पर ही नहीं दिख रहा है, बल्कि मंत्रियों के कपड़े तक भगवा रंग में नजर आने लगे हैं. कई नेता तो नेहरू जैकेट हो या फिर पगड़ी अक्सर भगवा रंग की पहनने लगे हैं. इसके अलावा यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की के कार की सीटें भी भगवा रंग की हो गई हैं.

Advertisement
  • 4/5

इसके पहले योगी सरकार ने सड़कों के साइनबोर्ड पर भी भगवा रंग चढ़ाने की प्लानिंग की थी. जिसके चलते राज्य का लोक निर्माण विभाग (PWD) ग्रामीण सड़कों पर भगवा साइनबोर्ड लगाने वाला है.

  • 5/5

बता दें कि यूपी में कलर पॉलिटिक्स नई नहीं है. इसके पहले जब मायावती मुख्यमंत्री थी तब बसों का रंग गाढ़ा नीला होता था. वहीं, जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे तो बसें लाल और हरे रंग की होती थी. भला अब योगी सरकार भी कलर पॉलिटिक्स में कैसे पीछे रह सकती है. यही वजह है कि इमारतें भगवा रंग में रंगी जा रही हैं.

Advertisement
Advertisement