देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया. पश्चिम बंगाल में 6 चरणों जबकि असम में दो चरणों और केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में एक ही चरण में वोटिंग होगी. 19 मई को सभी राज्यों के चुनाव नतीजे सामने आएंगे.
21 दिनों बाद जेल से रिहाई के बाद जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने शुक्रवार को अपने पहले इंटरव्यू में 'आज तक' से कहा कि हमारा विरोध संघ के खिलाफ नहीं है. हम गरीबों की हर समस्या से आजादी चाहते हैं.
लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष और सांसद पूर्णो अगिटोक संगमा (पी.ए. संगमा) का शुक्रवार को दिल्ली में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. बताया जा रहा है दिल्ली स्थित उनके आवास में उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्तपाल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
नोएडा से चार दिन से लापता फैशन डिजाइनर शिप्रा मलिक का पता चल गया है. शिप्रा को पुलिस ने गुड़गांव से सही सलामत बरामद कर लिया. डीआईजी मेरठ ने बताया कि वह अपनी मर्जी से घर छोड़कर चली गई थी.
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम 19 मार्च को धर्मशाला में भारत के खिलाफ वर्ल्ड T20 मैच खेलेगी. बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस कार्यक्रम में कोई तब्दीली नहीं होगी, वहीं इस मैच की अनुमति नहीं देने की मांग करते हुए आतंकवाद निरोधक मोर्चा ने शुक्रवार को धमकी दी है कि अगर खेल हुआ तो स्टेडियम में आयोजन के विरोध में वे पिच खोद देंगे.
बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता मनोज कुमार को वर्ष 2015 के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया जाएगा. यह पुरस्कार भारत सरकार की ओर से फिल्म जगत में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया जाता है.
संसद में पिछले दो दिनों से जारी हमलों के बीच शुक्रवार को राहुल गांधी असम की रैली में भी पीएम मोदी पर जमकर बरसे. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में अपने भाषण के दौरान उन पर निजी हमला बोला. राहुल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में असम के लोग बिहार के लोगों की तरह ही भाजपा को सबक सिखाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में होने वाली एक रैली के आयोजन स्थल को लेकर विवाद सामने आया है. रैली के लिए पहले से तय जमीन पर से किसानों द्वारा फसल काटने से इनकार करने के बाद इसका आयोजन स्थल बदल दिया गया. सुल्तानपुर गांव के किसानों ने करीब 60 एकड़ में लगी बिना तैयार अपनी फसल को खेतों से काटने से इंकार कर दिया है.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के संबंध में एक बार फिर सरकार की ओर से उचित कदम उठाए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मामले में सरकार से कोई चूक नहीं हुई है.
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार और एलजी नजीब जंग के बीच एक बार फिर घमासान के संकेत हैं. दरअसल, एलजी ने राज्य के मुख्य सचिव केके शर्मा को निर्देश दिए हैं कि निलंबित दोनों दानिक्स अधिकारियों के वेतन में कोई कटौती नहीं की जाए और उन्हें पूर्ण वेतन का भुगतान हो.