लोकसभा में गुुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों-इशारों में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ मनोरंजन करने संसद आते हैं. उनकी उम्र तो बढ़ती है लेकिन समझ नहीं बढ़ रही.
देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार गुरुवार को तिहाड़ जेल से रिहा हो गए. रिहाई के बाद जेएनयू कैंपस पहुंचे कन्हैया ने 40 मिनट से अधिक के अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उनका देश के संविधान में पूरा भरोसा है और पूरी उम्मीद है कि बदलाव आकर रहेगा.
भारत ने यूएई को नौ विकेट से हराकर एशिया कप में अपना अपराजेय अभियान जारी रखा. 82 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 10.1 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली. भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए.
आम बजट के बाद से ही कांग्रेस के नेताओं का केंद्र सरकार पर हमला जारी है. कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) में टैक्स लगाने के मामले को लेकर गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सरकार की कड़ी आलोचना की. राहुल ने कहा कि ईपीएफ में टैक्स लगाने का प्रस्ताव सरासर गलत है. उन्होंने मोदी सरकार से फैसला वापस लेने की मांग की.
दिल्ली के पास नोएडा से फैशन डिजाइनर शिप्रा मलिक के रहस्यमयी हालात में लापता होने के चार दिन बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा. एक मार्च को पुलिस ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी. उसके बाद से ही उसकी तलाश जारी है.
चुनावी मौसम में बीजेपी नेताओं का 'पाकिस्तान प्रेम' खूब हिलोरे मार रहा है. जबकि पार्टी इस कारण लगातार विवादों और विपक्ष के निशाने पर भी आ चुकी है. पश्चिम बंगाल के पार्टी अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक विवादास्पद बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाया तो उसे ऊपर से छह इंच काट दिया जाएगा.
आगरा में कथित भड़काऊ भाषण के मामले में मोदी सरकार ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया को क्लीन चिट दे दी. राज्यसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने बयान में कहा कि कठेरिया ने कोई भड़काऊ भाषण नहीं दिया. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता तो पुलिस कार्रवाई करती.
यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की आहट मात्र से राज्य में सियासी तपिश काफी बढ़ गई है. बीजेपी एक तरफ जहां राज्य में उपयुक्त चेहरा नहीं तलाश पा रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की किस्मत चमकाने का बीड़ा उठाने वाले चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने प्रियंका गांधी को सीएम कैंडिडेट बनाने का सुझाव कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को दिया है.
पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले की जांच के लिए पाकिस्तान से SIT की टीम इसी महीने भारत आ सकती है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि यह टीम 14 मार्च से पहले हिंदुस्तान आएगी. भारत की ओर से कहा गया है कि ऐसी किसी भी टीम के आने की खबर पड़ोसी मुल्क को 5 दिन पहले ही देनी होगी.
यह साल खान फैन्स के लिए बेहद खास साल रहने वाला हैं क्योंकि उनके चहेते सितारे सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' और शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' जो रिलीज होने जा रही हैं.