Advertisement

भारत

20 मई 2016: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें

aajtak.in
  • 20 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST
  • 1/10

असम समेत पांच राज्यों में हुए चुनावों के नतीजों के बाद से ही कांग्रेस सदमे की स्थिति में है. शश‍ि थरूर, ज्योतिरादित्य सिंधि‍या के साथ ही कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्वि‍जय सिंह ने नतीजों के बाद पार्टी में नए सिरे से बदलाव की बात कही है. सिंह ने जहां पहले कहा कि पार्टी को सर्जरी की जरूरत है, वहीं 'आज तक' से खास बातचीत में उन्होंने सोनिया गांधी को कांग्रेस की सर्जन बताया है.

  • 2/10

मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले के मुख्य आरोपियों में से एक जकीउर रहमान लखवी के खिलाफ अब पाकिस्तान की अदालत में मुंबई हमले के लिए उकसाने का केस चलेगा. पाकिस्तान की एंटी टेरर कोर्ट ने ये फैसला दिया है. लखवी के अलावा 6 और लोगों के खिलाफ भी मुकदमा चलाया जाएगा.

  • 3/10

बिहार के गया रोडरेज मामले पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी ने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर मुहिम शुरू की है.बिहार बीजेपी अध्यक्ष मंगल पाण्डे ने शुक्रवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार के पोस्टर जारी किए. इनपर लिखा है, 'जगह मिलने पर पास दिया जाएगा, कृपया गोली ना मारें'.

Advertisement
  • 4/10

पांच राज्यों में चुनावी नतीजों के बाद ताजपोशी को लेकर सियासी गतिविधि‍यां तेज हो गई है. केरल में CPI(M) ने दिग्गज नेता वीएस अच्युतानंद को साइडलाइन कर पी विजयन को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है. पोलित ब्यूरो की बैठक में विजयन को विधायक दल का नेता चुना गया. पार्टी के इस फैसले से नाराज अच्युतानंदन बीच में ही बैठक छोड़कर चले गए. वहीं जयललिता को भी तमिलनाडु में विधायक दल का नेता चुना गया.

  • 5/10

उत्तराखंड से बीजेपी के राज्यसभा सदस्य और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के डायरेक्टर तरुण विजय राज्य के चकराता इलाके में पथराव में गंभीर रूप से घायल हो गए. तरुण विजय समेत सभी घायलों को चकराता के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सीएम हरीश रावत ने बीजेपी सांसद पर हुए पथराव मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

  • 6/10

भारत ने चीन की यह दलील खारिज कर दी कि उसे परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता हासिल करने के लिए एनपीटी पर हस्ताक्षर जरूरी है. भारत ने कहा कि फ्रांस को परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर किए बगैर ही इस संगठन में शामिल कर लिया गया था.

Advertisement
  • 7/10

मोदी सरकार के दो साल पूरे होने होने पर सरकार ने एक खास गीत जारी किया है. 'मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है' टाइटल वाले इस गाने में सरकार की योजनाओं और उससे लोगों को हुए फायदे की बातें बताई गई हैं.

  • 8/10

एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक भारत के दौरे पर हैं. कुक की शनिवार को दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात होगी. कुक सार्वजनकि तौर पर स्वीकार चुके हैं कि वे समलैंगिक हैं और इस बात को लेकर उन्हें गर्व है. इसके साथ ही वे समलैंगिकों के हक को लेकर पिछले कई सालों से अपनी आवाज बुलंद करते आए हैं.

  • 9/10

तेज गति की इंटरनेट नेटवर्क सुविधा का विस्तार करते हुए रेलवे ने शुक्रवार को तीन और रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सेवा शुरू की. ये स्टेशन पटना, रांची और विशाखापट्टनम हैं. गूगल की मदद से फ्री वाई-फाई की सेवा दी जा रही है.

Advertisement
  • 10/10

गुजरात के मेहसाणा में विदेशी महिला के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. वेनेजुएला की यह महिला अपने 9 साथि‍यों के साथ यहां ओएनजीसी में ट्रेनिंग के लिए आई थी. पुलिस के मुताबिक महिला मेहसाणा के सैफ्रनी हॉलीडे रिजॉर्ट में ठहरी थी. रात में रिजॉर्ट के ही एक स्वीपर ने उस विदेशी महिला के साथ छेड़खानी की.

Advertisement
Advertisement