Advertisement

भारत

दिल्ली पहुंचे SSC परीक्षार्थी, सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन

मोनिका गुप्ता/विकास कुमार
  • 31 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST
  • 1/13

कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त ग्रेजुएट लेवल परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ देशभर से आए एसएससी परीक्षार्थियों ने दिल्ली के संसद मार्ग से जनपथ तक प्रदर्शन किया. परीक्षार्थियों ने यातायात बंद कर दिया था. परीक्षार्थियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया.

  • 2/13

एसएससी अभ्यर्थी इस मामले में निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

  • 3/13

छात्रों का आरोप है कि उन्हें जांच का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

Advertisement
  • 4/13

छात्र अलग-अलग मांगों के साथ प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे थे. देश भर के अलग- अलग राज्यों से छात्र दिल्ली में आए हुए हैं.

  • 5/13

बता दें कि 27 फरवरी से छात्र SSC दफ़्तर के बाहर प्रदर्शंन कर रहे थे. युवा आज आर-पार के मूड में जनपथ पहुंचे
थे.

  • 6/13

करीब पांच हजार लड़के-लड़कियां इस प्रदर्शन में हिस्सा लि‍या. खास बात ये है कि इनका कोई नेता नहीं था.

Advertisement
  • 7/13

वहीं कुछ पुलिस के अधिकारी मंच पर जाना चाह रहे थे, लेकिन नीचे बैठे छात्र उन्हें जाने नहीं द‍िया.

  • 8/13

युवाओं की मांग थी कि इस मामले की सीबीआई जांच की जाए. उनका कहना है कि सरकार इसका आदेश लिखित में दे.


  • 9/13

वहीं छात्रों की भीड़ को खदेड़ने के लि‍ए पुल‍िस ने हल्‍का बल प्रयोग भी कि‍या. पुल‍िस की लाठीचार्ज में कई छात्रों को चोट पहुंची है. लाठीचार्ज से प्रदर्शन कर रहे एक छात्र का स‍िर फूट गया.

Advertisement
  • 10/13

वहीं पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई छात्रों को ग‍िरफ्तार क‍िया है.

  • 11/13

प्रदर्शन में कई छात्रों के बेहोश होने की भी खबर है.

  • 12/13

प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलि‍स ने लाठीचार्ज क‍िया. कनॉट प्‍लेस से छात्रों को खदेड़ द‍िया गया है.

  • 13/13

सरकार ने अब तक परीक्षार्थियों की मांग पर सुनवाई नहीं की है. इसी के चलते छात्रों का गुस्सा आज फूट पड़ा. हालांक‍ि कनॉट प्‍लेस में अब हालात काबू में हैं और छात्रों को वहां से वापस भेज दि‍या गया है.

Advertisement
Advertisement