जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भारत के दौरे पर हैं. शिंजो आबे बुधवार को अहमदाबाद पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने खुद उनका स्वागत किया.
पीएम मोदी ने इसके बाद शिंजो आबे और उनकी पत्नी के साथ रोड शो किया, सीदी
सैयद मस्जिद, साबरमती आश्रम का दौरा किया. इस दौरान जापान के पीएम एक अलग
ही अंदाज में दिखे.
शिंजो आबे जब अपने जहाज से उतरे तो काले कोट-पैंट में थे, लेकिन उसके बाद जब वे रोड शो के लिए निकले तो भारतीय लिबास में नजर आए. शिंजो आबे ने कुर्ता पायजामा और मोदी जैकेट पहनी थी, वहीं उनकी पत्नी भी भारतीय परिधान में नजर आईं.
शिंजो आबे पीएम मोदी के साथ साबरमती आश्रम गए, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को नमन किया. आबे पूरी तरह से गांधीगीरी के मोड में नजर आए.
पीएम मोदी जापानी पीएम शिंजो आबे और उनकी पत्नी को डिनर के लिए अहमदाबाद के प्रसिद्ध 'अगाशिए टैरेस' रेस्तरां ले गए. यह रेस्तरां अपने शानदार नजारे और गुजराती जायके के लिए मशहूर है. इन राष्ट्राध्यक्षों ने 'जनतरंग' संगीत का भी लुत्फ उठाया.
जापानी पीएम शिंजो आबे को उनके इस गुजरात दौरे पर खास भारतीय-गुजराती पकवानों से सजी थाली परोसी गई. गुजराती थाली में पालक जामुन, रसावाला बटाटा, उंधियू, भिंडा कढ़ी, गुजराती दाल, खिचड़ी, ड्राईफ्रूट्स पुलाव, पूरी, रोटी और बाजरा थेपला खास होंगे. वहीं स्वीट डिश में जापानी पीएम के लिए केसरिया जलेबी, आइसक्रीम और पेटिट फोर्स (खजूर के बॉल्स) रखे गए थे.
मेन्यू में जापानी डिशेज को भी जगह दी गई है. इसमें katsu curry, ginger soya de tu, eggplant akamise और miso yaki udon शामिल किया गया था.
साबरमती आश्रम में दोनों प्रधानमंत्रियों ने महात्मा गांधी की मूर्ति को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके साथ ही उन्होंने गांधी जी की निजी स्मरणीय वस्तुओं को भी देखा.
इसके साथ ही उन्होंने रिवर फ्रंट पर भी थोड़ा वक्त बिताया. प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गांधी आश्रम में
मार्बल का मशहूर तीन बंदरों वाला स्टेचू गिफ्ट किया.
दोनों नेता मशहूर सीदी सैयद मस्जिद पहुंचे.
प्रधानमंत्री मोदी खुद जापानी पीएम शिंजो आबे को सीदी सैयद मस्जिद की
अहमियत और इतिहास बता रहे हैं. इसके लिए उन्होंने खास तैयारी की है.
यह मस्जिद संस्कृति और खूबसूरती का मिश्रण है. इस मस्जिद की खास बात है कि
शाम के वक्त जब ढलते सूरज की किरणें मस्जिद की जाली से निकलती हैं, तो वो
नजारा अद्भुत होता है. दोनों ही नेताओं को राज्य की ऐतिहासिक विरासत पर एक
प्रेजेंटेशन भी दिखाया जाएगा.
गुरुवाकर को दोनों पीएम बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की भी नींव रखेंगे.
यह प्रोजेक्ट करीब 1 लाख करोड़ रुपए का है, बुलेट ट्रेन का यह प्रोजेक्ट
अहमदाबाद से मुंबई तक का है. दोनों नेता सुबह करीब 10 बजे साबरमती रेलवे
स्टेशन के पास इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. सरकार की ओर से कहा गया है
कि इस प्रोजेक्ट को निर्धारित समय से एक साल पहले यानी 2022 में पूरा करे
जाने की बात की है.
दोनों देशों के बीच बुलेट ट्रेन को लेकर 2015 में मेमोरेंडम साइन किया गया
था. इसके तहत जापान में टोक्यो से कोब से बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन की
तर्ज पर
मुंबई से अहमदाबाद
के बीच ट्रेन चलाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया था.
नवंबर, 2016 में पीएम
मोदी ने अपने जापान दौरे के दौरान इस बुलेट ट्रेन में सफर किया था. उसी
ट्रेन की टेक्नोलॉजी को भारत में इस्तेमाल किया जाएगा.