बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अगर कोई पार्टी होस्ट करते हैं तो उस पार्टी में हर कोई शामिल होना चाहता है. यह सिर्फ भाईजान की फैन फॉलोइंग नहीं, बल्कि उनकी विनम्रता और दरियादिली का भी जीता-जागता सुबूत है. हाल ही में सलमान खान ने 'बिग बॉस सीजन 9' के कंटेस्टेंट्स के लिए एक पार्टी रखी.
इस पार्टी में शो के विजेता प्रिंस नरूला के साथ किश्वर मर्चेंट, सुयश राय, प्रिया मालिक, ऋषभ सिन्हा, कीथ सिक्वेरा और रोशेल राव भी नजर आए.
'बिग बॉस 9' विनर प्रिंस नरूला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पार्टी की फोटो शेयर की.
'बिग बॉस' के घर में एक-दूसरे से लड़ने वाले सभी सेलेब्स इस पार्टी में बेहद खुश नजर आए. सभी ने सलमान के साथ खूब सेल्फी और क्लिक की.
'बिग बॉस' के घर का पावरफुल कपल कीथ और रौशेल ने सलमान खान के फार्म हाउस पर कई सेल्फी भी क्लिक की. उनमें से इस खास सेल्फी को इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
'बिग बॉस' के घर की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माने जानी वाली किशवर मर्चेंट ने सलमान संग क्लिक की गई इस सेल्फी को शेयर करते हुए चंद शानदार शब्द लिखे. किशवर मर्चेंट ने इस तस्वीर संग वो स्पीच लिखी जो अगर वह विनर होतीं तो वह स्टेज पर जरूर बोलतीं. इस स्पीच में उन्होंने सलमान का उनमें बदलाव लाने के लिए शुक्रिया अदा किया.
सलमान खान पार्टी के दौरान 'बिग बॉस' विनर प्रिंस नरूला और सुयश संग खूब एंजॉय किया.
प्रिया मलिक ने फार्म हाउस पर पार्टी के दौरान सलमान संग ली गई इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सलमान के लिए लिखा, 'तुमसा नहीं कोई.'