राष्ट्रपति से अशोक चक्र लेती दिवंगत लांस नायक मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी. गोस्वामी ने कुपवाड़ा में एक मुठभेड़ में न सिर्फ आतंकियों को ढ़ेर कर दिया था, बल्कि जांघ में गोली लगने के बावजूद अपने घायल साथियों की जान भी बचाई थी.
परेड में मार्च करती असम राइफल्स की टुकड़ी. रिपब्लिक डे परेड में सेना की तमाम दस्ते, अर्धसैनिक बलों और पुलिस बलों ने हिस्सा लिया.
गणतंत्र दिवस पर तिरंगे वाले गुब्बारे बेचता एक शख्स.
इंडिया गेट पर रंग-बिरंगे गुब्बारे बेचती महिलाएं. गणतंत्र दिवस परेड देखने पहुंचे बच्चों ने खासकर इस मौके पर गुब्बारों की खूब खरीदारी की.
गणतंत्र दिवस परेड के दौरान जब मार्च सामने से गुजरता तो बच्चों का उत्साह देखने लायक था.
गणतंत्र दिवस पर कलाबाजी दिखाता एक जवान.
तिंरगों पर नहीं, इन्हें बेचते इस बच्चे की पोशाक पर गौर कीजिए.
गणतंत्र दिवस परेड में फ्रांस की सेना की एक टुकड़ी ने भी मार्च किया. इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनकर आए थे. पहली बार रिपब्लिक डे परेड में विदेशी सेना शामिल हुई.
बंगलुरू में गर्ल बैंड की सदस्यों ने गणतंत्र दिवस को कुछ इस अंदाज में खास बनाया.
राजपथ पर राज्यों की झांकी में सबसे पहले गोवा की झांकी आई. राज्यों की झांकियों में वहां की स्थानीय विशेषता और सांस्कृतिक पहचान को दर्शाया गया.
गणतंत्र दिवस समारोह में जम्मू में आग के करतब दिखाता शख्स.
इंडिया गेट के ऊपर से उड़ान भरकर सेना के फाइटर प्लेन ने दी सलामी.
राष्ट्रपति भवन में एट-होम में बाएं से लाल कृष्ण आडवाणी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी.
ऊपर से कुछ यूं नजर आया राजपथ का नजारा. पूरा नजारा तिरंगे के रंग में था.
परेड में नजर आए सेना के मल्टिपल रॉकेट लॉन्चर.
रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का समापन. स्कूली छात्र-छात्राओं ने इस मौके के लिए खास तैयारी कर रखी थी.
परेड में सुरक्षा फोर्स की एक टुकड़ी मार्च करते हुए. राजपथ पर देश की आन-बान और शान की झलक दिखी.