Advertisement

भारत

PHOTOS: राजनाथ ने ऐसे किया फुटबॉल का प्रमोशन, धोती पहन लगाई किक

aajtak.in
  • 23 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST
  • 1/6

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इंडिया गेट पर 'ऊर्जा सीएपीएफ अंडर -19 फुटबॉल टैलेंट हंट' का टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.  इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के अशांत क्षेत्रों में शांति लाने के लिए खेलों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए क्योंकि खेल के जरिए ही युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में संचालित किया जा सकता है.

  • 2/6

राजनाथ सिंह ने के अलावा गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू भी फुटबॉल पर किक लगाते नजर आए.

  • 3/6

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को इंडिया गेट पर 'ऊर्जा सीएपीएफ अंडर -19 फुटबॉल टैलेंट हंट' का टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इस दौरान राजनाथ सिंह फुटबॉल को किक करते कैमरे में कैद हुए.

Advertisement
  • 4/6

राजनाथ सिंह के अलावा कार्यक्रम में खेल मंत्री विजय गोयल, गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू मौजूद थे. इसके अलावा राजनति और खेल जगत से जुड़ी तमाम हस्तियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

  • 5/6

भारत में फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने के मकसद से ये सभी लोग यहां जमा हुए थे. ओलंपिक पदक विजेता एम सी मैरीकॉप, क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव, सुशील कुमार और फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

  • 6/6

भारत में इस वर्ष अक्टूबर में फीफा अंडर-17 विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है. ऐसे में दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल को भारत के कोने-कोने तक पहुंचाना खेल प्रकाशकों के लिए बड़ी उपलब्धि साबित होगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement