ड्यूक एंड डचेज ऑफ कैंब्रिज प्रिंस विलियम और केट मिडलटन भारत यात्रा के दौरान असम के दौरे पर पहुंचे हैं.
असम पहुंचने के बाद शाही जोड़े ने मशहूर काजीरंगा नेशनल पार्क का दौरा किया.
नेशनल पार्क के दौरे के वक्त शाही जोड़े ने वहां मौजूद अधिकारियों से बातचीत भी की.
प्रिंस विलियम और केट मिडलटन पहली बार भारत यात्रा पर आए हैं. इस दौरान वे बॉलीवुड हस्तियों से लेकर पीएम मोदी से भी मुलाकात कर चुके हैं.
शाही जोड़े ने नेशनल पार्क में मौजूद दर्जनों फॉरेस्ट रेंजर्स से बात कर उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछा.
मंगलवार को शाही जोड़ा असम पहुंचा था. यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनसे उनकी चुनौतियों के बारे में जाना.
प्रिंस विलियम और केट मिडलटन ने स्थानीय नृत्य-संगीत का लुत्फ उठाया.
शाही जोड़े ने बच्चों के साथ डांस किया. इस दौरान वे पूरी तरह असम के रंग में रंगे दिखे.
नेशनल पार्क के दौरे के समय केट मिडलटन ने क्रीम कलर की शर्ट और ब्राउन ट्राउजर पहना था. वहीं प्रिंस विलियम भी एकदम साधारण अंदाज में दिखे.
नेशनल पार्क के दौरे में केट मिडलटन अपने कैनन DSLR कैमरा के साथ गई थीं. जहां उन्होंने कई तस्वीरें कैद की.
एक घंटे नेशनल पार्क घूमने के बाद शाही जोड़ा पार्क के बीचों-बीच बिमोली एंटी-पोचिंग कैंप पहुंचा. जहां पहले से मौजूद रेंजर्स ने उनका स्वागत किया.
रॉयल कपल 4 दिन की भारत और भूटान यात्रा पर है.
शाही जोड़े ने सुबह 7 बजे ही नेशनल पार्क में खुली जीप में सफारी की.
असम पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने शाही जोड़े का जोरदार स्वागत किया.