Advertisement

भारत

प्रिंस विलियम और केट ने काजीरंगा नेशनल पार्क में की जंगल सफारी

aajtak.in
  • 13 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST
  • 1/14

ड्यूक एंड डचेज ऑफ कैंब्रिज प्रिंस विलियम और केट मिडलटन भारत यात्रा के दौरान असम के दौरे पर पहुंचे हैं. 

  • 2/14

असम पहुंचने के बाद शाही जोड़े ने मशहूर काजीरंगा नेशनल पार्क का दौरा किया.

  • 3/14

नेशनल पार्क के दौरे के वक्त शाही जोड़े ने वहां मौजूद अधिकारियों से बातचीत भी की.

Advertisement
  • 4/14

प्रिंस विलियम और केट मिडलटन पहली बार भारत यात्रा पर आए हैं. इस दौरान वे बॉलीवुड हस्तियों से लेकर पीएम मोदी से भी मुलाकात कर चुके हैं.

  • 5/14

शाही जोड़े ने नेशनल पार्क में मौजूद दर्जनों फॉरेस्ट रेंजर्स से बात कर उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछा.

  • 6/14

मंगलवार को शाही जोड़ा असम पहुंचा था. यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनसे उनकी चुनौतियों के बारे में जाना.

Advertisement
  • 7/14

प्रिंस विलियम और केट मिडलटन ने स्थानीय नृत्य-संगीत का लुत्फ उठाया.

  • 8/14

शाही जोड़े ने बच्चों के साथ डांस किया. इस दौरान वे पूरी तरह असम के रंग में रंगे दिखे.

  • 9/14

नेशनल पार्क के दौरे के समय केट मिडलटन ने क्रीम कलर की शर्ट और ब्राउन ट्राउजर पहना था. वहीं प्रिंस विलियम भी एकदम साधारण अंदाज में दिखे.

Advertisement
  • 10/14

नेशनल पार्क के दौरे में केट मिडलटन अपने कैनन DSLR कैमरा के साथ गई थीं. जहां उन्होंने कई तस्वीरें कैद की.

  • 11/14

एक घंटे नेशनल पार्क घूमने के बाद शाही जोड़ा पार्क के बीचों-बीच बिमोली एंटी-पोचिंग कैंप पहुंचा. जहां पहले से मौजूद रेंजर्स ने उनका स्वागत किया.

  • 12/14

रॉयल कपल 4 दिन की भारत और भूटान यात्रा पर है.

  • 13/14

शाही जोड़े ने सुबह 7 बजे ही नेशनल पार्क में खुली जीप में सफारी की.

  • 14/14

असम पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने शाही जोड़े का जोरदार स्वागत किया.

Advertisement
Advertisement