भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का मिशन Chandrayaan-2 धीरे-धीरे सरप्राइज और घटनाक्रम भेज रहा है. इसी के साथ वह चांद के साऊथ पोल की ओर भी तेजी से बढ़ रहा है. ISRO समय-समय पर इससे जुड़ी अपडेट्स भी साझा कर रहा है. ताजे घटनाक्रम में Chandrayaan-2 ने चांद के सतह की कुछ तस्वीरें और भेजी है. (Photo-ISRO)
दरअसल, चंद्रयान-2 के कैमरे ने चांद की कुछ और तस्वीरें भेजी हैं, जिसे ISRO साझा की हैं. चंद्रयान-2 के टेरेन मैपिंग कैमरा (टीएमसी -2) द्वारा चांद की सतह की लगभग 4375 किमी की ऊंचाई पर से तस्वीरें ली हैं. इसरो के अनुसार इन तस्वीरों में जैक्सन, मच, कोरोलेव और मित्रा नामक स्थान दिखाई दे रहा है. (Photo-ISRO)
इन तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि ये चांद के और नजदीक हैं. और यह भी साफ है कि चांद की जैसी कल्पना की जाती है क्या चांद वैसा ही दिख रहा है. जैसे-जैसे चंद्रयान-2 चांद के नजदीक जाएगा भारत का ये मिशन पूरी दुनिया को चांद के रहस्यों के बारे में बताएगा. (Photo-ISRO)
इससे पहले चंद्रयान-2 ने स्पेस से चांद और पृथ्वी, दोनों की कुछ बेहद शानदार तस्वीरें ली थीं. सबसे पहले चंद्रयान 2 ने अगस्त के पहले हफ्ते में पृथ्वी की पहली तस्वीर भेजी थी. (Photo-ISRO)
बता दें कि 21 अगस्त को Chandrayaan-2 चांद की दूसरी कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश हो चुका है. 28 अगस्त को चंद्रयान-2 चांद की तीसरी कक्षा में डाला जाएगा. इसके बाद चंद्रयान-2 चांद के चारों तरफ 178 किमी की एपोजी और 1411 किमी की पेरीजी में चक्कर लगाएगा. (Photo-ISRO)