Advertisement

भारत

तब निर्भया, आज कठुआ-उन्नाव: वही गुस्सा, वही इंसाफ की लड़ाई

सुरभि गुप्ता
  • 13 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • 1/12

पांच साल पहले सड़कों पर उतरे लोग निर्भया के लिए न्याय मांग रहे थे, आज आसिफा और उन्नाव की पीड़िता के साथ हुए अन्याय ने लोगों को एक बार फिर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है.

  • 2/12

इतने साल बाद क्या बदला? आज हालात ये हैं कि कठुआ से लेकर उन्नाव तक... बलात्कार की घटनाएं हर रोज रिपोर्ट हो रही हैं, लेकिन इंसाफ होता दिख नहीं रहा. सरकारें बदली हैं, लेकिन हालात नहीं बदले.

  • 3/12

कठुआ में आठ साल की आसिफा से रेप की वीभत्स घटना ने लोगों के आक्रोश को जगा दिया है. आसिफा का मामला जनवरी 2018 में सामने आया, लेकिन इस घटना पर अब तक कोई ठोस एक्शन नहीं हो पाया है. मामले में चार्जशीट पेश कर दी गई है. वहीं यूपी के उन्नाव रेप केस में सत्ताधारी पार्टी के विधायक पर रेप का आरोप है.

Advertisement
  • 4/12

16 दिसंबर, 2012 की तारीख हर साल उस दर्दनाक रात की घटना याद दिलाती है, जिसने हमेशा के लिए देश की राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया. 

  • 5/12

16 दिसंबर, 2012 की रात दिल्ली की चलती बस में हुई गैंगरेप की घटना ने लोगों रेप के खिलाफ कड़े कानून बनवाने के लिए सड़कों पर ला दिया.

  • 6/12

उस रात एक चलती बस में पांच बालिग और एक नाबालिग दरिंदे ने 23 साल की निर्भया के साथ हैवानियत का जो खेल खेला, उसे जानकर हर देशवासी का कलेजा कांप उठा.

Advertisement
  • 7/12

वह युवती पैरामेडिकल की छात्रा थी. निर्भया फिल्म देखने के बाद अपने पुरुष मित्र के साथ बस में सवार होकर मुनिरका से द्वारका जा रही थी. बस में उन दोनों के अलावा सिर्फ 6 लोग थे, जिन्होंने निर्भया के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. विरोध करने पर आरोपियों ने निर्भया के मित्र को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया.

  • 8/12

इसके बाद निर्भया के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और उसे अधमरी हालत में सड़क किनारे फेंक दिया गया. लगातार मौत से जंग लड़ते हुए निर्भया ने सिंगापुर के माउन्ट एलिजाबेथ अस्पताल में 29 दिसंबर को दम तोड़ दिया था.

  • 9/12

दिल्ली की सड़कों पर निर्भया के लिए इंसाफ की खातिर जनता का हुजूम सड़कों पर था, इस वीभत्स घटना ने देश के मानस को झकझोर दिया था.

Advertisement
  • 10/12

न्याय की मांग को लेकर इंडिया गेट पर हजारों लोगों का हुजूम अड़ा रहा.

  • 11/12

इसके बाद बलात्कार के मामलों में सजा को लेकर कानून बदले गए और कड़े प्रावधान लाए गए.

  • 12/12

निर्भया गैंगरेप के बाद इतना हंगामा होने के बाद भी आज हालात और भी बदतर नजर आ रहे हैं. रेप आज भी हो रहे हैं बल्कि और भी वीभत्स तरीके से हो रहे हैं. हंगामा तब भी हुआ था, शोर अब भी मच रहा है.

Advertisement
Advertisement