Advertisement

भारत

महात्मा गांधी की हत्या से ठीक पहले की दुर्लभ तस्वीरें

विकास कुमार
  • 30 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST
  • 1/7

30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 70वीं पुण्यतिथि है. आज ही के दिन 1948 में नाथूराम गोडसे ने तीन गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. उनकी हत्या से ठीक पहले की कई अनदेखी तस्वीरें हैं. हम ये जो फोटो दिखा रहे हैं, वो 12 नवंबर 1947 की हैं. अमृत कौर के साथ ऑल इंडिया रेडियो जाने के दौरान ये तस्वीर ली गई थी. तब महात्मा ने यहां विस्थापितों के नाम संदेश दिया था. आगे ऐसी ही कुछ और तस्वीरें हैं...(Photo Courtesy: www.gandhiashramsevagram.org)

  • 2/7

04 दिसंबर 1947, दिल्ली में बर्मा के प्रधानमंत्री थाकिन नू(THAKIN NU) के साथ महात्मा गांधी. (Photo Courtesy: www.gandhiashramsevagram.org)

  • 3/7

18 जनवरी 1948, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और पीस कम्युनिटी के सदस्य महात्मा से उपवास खत्म करने का अनुरोध करते हुए.

(Photo Courtesy: www.gandhiashramsevagram.org)

Advertisement
  • 4/7

18 जनवरी 1948 को उपवास तोड़ते महात्मा गांधी.
(Photo Courtesy: www.gandhiashramsevagram.org)

  • 5/7

18 जनवरी 1948: प्रार्थना के बाद दिए जाने वाला संदेश लिखते महात्मा. (Photo Courtesy: www.gandhiashramsevagram.org)

 

  • 6/7

20 जनवरी, 1948:  महात्मा प्रार्थना सभा के बाद अपनी बात रख रहे थे तभी किसी ने एक बम फेंक दिया था. उस बम से बापू को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बिरला हाउस की दीवार टूट गई थी.
(Photo Courtesy: www.gandhiashramsevagram.org)

Advertisement
  • 7/7

30 जनवरी 1948 : शाम को करीब पांच बजे जब बापू प्रार्थना के लिए जा रहे थे तभी नाथू राम गोडसे ने उनकी हत्या कर दी थी.
(Photo Courtesy: www.gandhiashramsevagram.org)

Advertisement
Advertisement