Advertisement

भारत

लारा दत्ता की बेटी सायरा की क्यूट तस्वीरें...

aajtak.in
  • 02 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST
  • 1/7

लारा दत्ता की बेटी सायरा का बर्थडे कुछ दिन पहले बहुत खूबसूरत अंदाज में मनाया गया. इस मौके पर सायरा ने रेड फ्रॉक पहनी थी. वाकई वह अगली मिस यूनिवर्स से कम नहीं लग रही है! 

  • 2/7

पापा महेश भूपति की बहुत लाडली हैं सायरा. यह तस्वीर भी यही बयां कर रही है.

  • 3/7

बेटी के होने के बाद लारा ने काम से ब्रेक लिया था. लगता है इस दौरान उन्होंने सायरा को फैशन टिप्स भी अच्छे दिए हैं.

Advertisement
  • 4/7

सायरा ने बचपन से ही योगा करना शुरू कर दिया है. उसकी पल-पल की एक्टिविटिज को लारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खूब शेयर करती हैं.

  • 5/7

लारा दत्ता ने 2011 में टेनिस स्टार महेश भूपति से शादी की थी. 2012 में सायरा ने आकर उनकी दुनिया में खुश‍ियां भर दी थीं.

  • 6/7

एक बार सायरा ने कहा था कि मेरी जिंदगी फिलहाल पूरी तरह मेरी बेटी के इर्द-गिर्द ही घूम रही है.

Advertisement
  • 7/7

बीते साल क्रिसमस के मौके पर लारा ने सायरा की ये प्यारी-सी तस्वीर शेयर की थी.

Advertisement
Advertisement