Advertisement

भारत

केरल में सदी की सबसे खतरनाक बाढ़, एयरपोर्ट जलमग्न, घर भी डूबे

आदित्य बिड़वई
  • 17 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST
  • 1/8

केरल में पिछले कुछ दिनों ने हो रही मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचा दी है. कई शहर बाढ़ से जूझ रहे हैं. अब तक बारिश और भूस्खलन की घटनाओं में 164 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जबकि सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं.

  • 2/8


करीब 2857 राहत शिविरों में 1,65,538 लोगों को भेजा गया है. 3,393 हेक्टर खेत और फसलें तबाह हो गई हैं. सेंट्रल केरल में तो ट्रांसपॉर्ट सिस्टम ठप है. पानी भरने से कोच्चि एयरपोर्ट 26 अगस्त तक बंद कर दिया गया है. 

  • 3/8

मुल्लापेरियार समेत सभी 35 डैम भर चुके हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 15 अगस्त तक केरल में 160 सेमी बारिश होनी थी, जबकि अब तक 208 सेमी वर्षा हो चुकी है.

Advertisement
  • 4/8

1924 के बाद पहली बार केरल में इतनी खतरनाक बाढ़ आई है. तब 3 हफ्तों तक बारिश हुई थी, जिससे पूरा केरल जलमग्न हो गया था.

  • 5/8

फिलहाल केरल सरकार ने कासरगोड़ छोड़कर बाकी सभी जिलों में स्कूल-कॉलेजों में छ़ुट्‌टी घोषित कर दी गई है. स्कूल और कॉलेजों ने अपनी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.

  • 6/8


वहीं, बाढ़ के कारण पूरे राज्य में विद्युत आपूर्ति, संचार प्रणाली, पेयजल आपूर्ति बाधित है. अतिरप्पली, पोनमुढी और मन्नार समेत कई बड़े पर्यटन केंद्र बंद कर दिए गए हैं.

Advertisement
  • 7/8

मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और बाढ़ का खतरा भी बताया है.

  • 8/8

इसके अलावा तिरूअनंतपुरम, कोल्लम, अलप्पुझा, पथनमथित्ता, कोट्टयम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझिकोड में तूफान की आशंका जताई है.

Advertisement
Advertisement