Advertisement

भारत

बाढ़ से गुजरात-राजस्थान में त्राहिमाम, सांचौर में 41 लोग किए गए रेसक्यू

aajtak.in
  • 27 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST
  • 1/9

भारी बारिश चलते गुजरात और राजस्थान के कई जिलों में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जान माल का काफी नुकसान हुआ है. बुधबार को 41 लोगों को सांचौर इलाके से बचाया गया है. 

  • 2/9

राज्सथान के अहोर में यात्रियों से भरी हुई एक बस में से 29 लोगों को बचाया गया. इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे. 


  • 3/9

बता दें कि बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए सेना की मदद ली जा रही है. जानकारी के अनुसार राहत व बचाव कार्य के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सेना की कई टुकड़ियों को तैनात किया गया है.

Advertisement
  • 4/9

गुजरात और राजस्थान के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में वायु सेना द्वारा लोगों को बचाया गया. भारतीय वायु सेना द्वारा 20 से अधिक हेलीकॉप्टर (एमएलएच) और 5 चेतक हेलीकाप्टर के जरिए एक बड़े पैमाने पर मानवीय सहायता प्रदान की जा रही है.

  • 5/9

गुजरात और राजस्थान में बाढ़ के चलते आपदा राहत कार्यक्रम चलाया जा रहा है. अब तक दोनो राज्यों में 9.62 टन खाने के पैकेट उपलब्ध कराए गए है.

  • 6/9

उदयपुर और जोधपुर समेत कई इलाको में एनडीआरएफ की टुकड़ियों और सेना के हेलीकाप्टर को अलर्ट पर रखा गया है. कई इलाको में दुकानों में भी पानी घुस गया.

Advertisement
  • 7/9

बता दें कि कई जगह पर लोग पानी में फंस गए थे, जिन्हें निकाला गया है. ट्रैक्टर समेत कई लोग बह गए थे. इसके अलावा एक जगह मोटर साइकिल सवार भी बह गया था.

  • 8/9

बता दें मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया, 'दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे गुजरात में सक्रिय है. गुजरात और सौराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में मानसून सक्रिय है.

  • 9/9

वहीं बारिश के चलते ओडिशा में रायगढ़ जिला में दो बड़ी नदियां उफान पर हैं, जिसके कारण राज्य सरकार को रक्षा बलों से मदद की मांग करनी पड़ी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement