दिल्ली के इंडिया गेट पर सोमवार को गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल हुई. मार्च करते भारतीय सेना के जवान. इस बार गणतंत्र दिवस में मेहमान बनकर आएंगे फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद.
रिहर्सल के दौरान फ्रांस के सैनिकों ने भी किया मार्च. गणतंत्र दिवस परेड में भी शामिल होंगे फ्रेेंच सैनिक.
रिहर्सल के दौरान राजपथ पर नजर आए फ्रांस के सैनिक.
रिहर्सल के दौरान मार्च करते फ्रांस के सैनिक. फ्रेंच सैनिकों की एक टुकड़ी गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर करेगी परेड.
फ्रेंच सैनिकों से हाथ मिलाते भारतीय सेना के एक अधिकारी.
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने भी की गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल.
रिहर्सल के दौरान भारतीय सेना के मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर भी आए नजर.
रिहर्सल में अपनी बारी का इंतजार करता भारतीय सेना का डॉग स्क्वॉड.
रिहर्सल में राजपथ से गुजरते भारतीय सेना के टैंक.