Advertisement

भारत

इमरान के लाडले ने Celebs को भेजा 'थैंक यू' मैसेज

aajtak.in
  • 07 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • 1/6

इमरान हाशमी को उनकी किताब 'द किस ऑफ लाइफ : हाउ अ सुपरहीरो एंड माय सन डिफिटेड कैंसर' पर बॉलीवुड स्टार्स ने बधाई दी है.

  • 2/6

इसके बदले इमरान के बेटे अयान ने इन सब सितारों को एक 'थैंक्य यू' नोट भेजा.

  • 3/6

कई सेलिब्रिटीज ने किताब की एक तस्वीर और अयान का भेजा मैसेज ट्विटर पर शेयर साझा करते हुए उनको अपनी 'प्रेरणादायक' कहानी सुनाने के लिए धन्यवाद दिया.

Advertisement
  • 4/6

'द किस ऑफ लाइफ..' अयान के कैंसर के इलाज के दौरान पिता इमरान की जद्दोजहद को बयां करती है.

  • 5/6

दीया मिर्जा ने लिखा, 'मुझे आपसे प्यार है अयान. आप मेरे पसंदीदा सुपरहीरो हैं.

  • 6/6

जरीन खान ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरे पास अल्फाज नहीं हैं. अयान की ओर से मिला कितना प्यारभरा संदेश है. आपको ढेर सारा प्यार.'

Advertisement
Advertisement
Advertisement