संपर्क अभियान के तहत सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने योग गुरु बाबा रामदेव से मुलाकात की. इस दौरान अमित शाह ने रामदेव के पतंजलि फार्म हाउस पर बने गौशाला में गायों को गुड़ भी खिलाया. इस दौरान बाबा रामदेव भी उनके साथ रहे.
अमित शाह से मुलाकात के बाद रामदेव ने कहा कि मोदी सरकार में जो भी काम हुए उसके बारे में जनता बखूबी जानती है. पीएम मोदी ने पूरे विश्व में देश का सम्मान बढ़ाया है.
रामदेव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 16 हजार गांवों तक बिजली, शौचालय की सुविधाओं को पहुंचाया है. आने वाले समय में कई अन्य हज़ार गांवों में भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी.
इस दौरान रामदेव ने कहा कि मैंने भी अपनी मां को धुएं में खाना बनाते हुए देखा है, जिसकी वजह से उनके आंखों की रोशनी कम हो गई थी. लेकिन आज सरकार की उज्जवला योजना से करोड़ों परिवारों को फायदा मिल रहा है.
रामदेव से मुलाकात के बाद अमित शाह ने कहा कि बाबा रामदेव ने अपना समर्थन देने का वादा किया है, उनके जरिए हम करोड़ों लोगों तक पहुंचेंगे.
केंद्र की मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर अमित शाह ने संपर्क अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत शाह देश की 50 बड़ी हस्तियों से मिलेंगे.