Advertisement

भारत

ट्रक और इनोवा कार में भीषण टक्कर, ऑन द स्पॉट गई 10 लोगों की जान

aajtak.in
  • 09 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST
  • 1/5

शनिवार सुबह ट्रक और इनोवा की आमने-सामने  हुई भीषण टक्कर में 10 लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसा इतना खतरनाक था क‍ि कार के आगे के ह‍िस्से के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना रांची से पटना जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर घटी.

  • 2/5

नेशनल हाइवे 33 की सड़क पर रामगढ़ के कुजु ओपी क्षेत्र में ये भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे के सूचना पुल‍िस और एंबुलेंस को दी गई. मौके पर कुछ ही देर में राहत दल पहुंच गया.

  • 3/5

हादसा इतना खतरनाक था क‍ि क‍िसी को भी बचने का मौका नहीं म‍िला. इनोवा में सवार सभी 10 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ये सभी बिहार के आरा से बच्चे का मुंडन कर इनोवा कार से रांची लौट रहे थे.

Advertisement
  • 4/5

घटनास्थल पर पुल‍िस ने पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू क‍िया. इनोवा कार आगे से ट्रक में घुस गई थी. इनोवा को ट्रक के नीचे से न‍िकालने के ल‍िए क्रेन बुलाई गई ज‍िसने कार को खींचकर बाहर न‍िकाला.



  • 5/5

घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुल‍िस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है. साथ ही घटना में मारे गए लोगों के पर‍िजनों को भी पुल‍िस ने सूच‍ित कर द‍िया है.

Advertisement
Advertisement