अफगानिस्तान के मुद्दे पर इतनी अहम मीटिंग से पाकिस्तान और चीन ने दूरी बनाकर एक बार फिर दुनिया को बता दिया है कि तालिबानी सत्ता से उसकी कितनी नजदीकियां हैं. वरना जिस मीटिंग में अफगानिस्तान की जनता के हक में आवाज उठाने के लिए चीन और पाकिस्तान को आना चाहिए था. उससे गायब रहने का क्या मकसद हो सकता है. सिवाय इसके कि चीन और पाकिस्तान को तालिबानी सत्ता से मतलब है. आम अफगानिस्तान से उसका कुछ लेना-देना नहीं है. देखें वीडियो
After Pakistan, China has also decided to skip a regional security meeting on Afghanistan on November 10 which was hosted by India. India was hosted the Delhi Regional Security Dialogue on Afghanistan on November 10 which was attended by seven countries. Watch this report to know more.