दिग्विजय सिंह गांधी परिवार के करीबी हैं इसीलिए अगर कल वो नामांकन करते हैं तो हो उनका पलड़ा भारी रहेगा लेकिन सवाल ये है कि शशि थरूर चुनाव क्यों लड़ रहे हैं. G-23 का हिस्सा रहे शशि थरूर सोनिया गांधी के अस्पताल में रहने के दौरान चिट्ठियां गांधी परिवार के करीबियों के निशाने पर हैं. ऐसे में बाकी देश छोड़िए केरल यूनिट से भी उन्हें समर्थन मिलने पर बड़ा सवालिया निशाना लगा हुआ है. ऐसे में फिर वो चुनाव क्यों लड़ रहे हैं?
Race for the Congress president's chair heats up, Shashi Tharoor, one of the top contenders for the post. But the major question raised is Why Shashi Tharoor is contesting against Digvijay Singh a close aide to Gandhi family.