शिवभक्ति का ये पावन सावन पवित्रता, शुचिता, शांति, प्रेम और आराध्य के प्रति समर्पण का संदेश देता है. लेकिन इसी सावन में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे दो ऐसे राज्य हैं जहां शिवभक्तों के रूप में सड़कों पर चलने वाले कांवड़ियों का असंयमित और हिंसक व्यवहार नजर आने लगा है. देखिए रिपोर्ट.