BPSC बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन 65वीं परीक्षा में राज्य में टॉप करने वाले छात्र गौरव सिंह आज पूरे देश के लिए एक नजीर बन गए हैं. 28 वर्षीय गौरव मैकेनिकल इंजीनियर हैं. तीन साल नौकरी करने के बाद गौरव ने तय किया के उसे BPSC प्रतियोगिता पास करके बिहार में अफसर बनना है. साल 2018 में पहले गौरव ने दिल्ली जाकर कोचिंग क्लास जॉइन करने की सोची लेकिन फिर बाद में निर्णय बदला और बिहार के रोहतास जिले के एक छोटे-से गांव से दूर पुणे में अकेले रहकर पढ़ाई करना शुरू की. देखें BPSC टॉपर गौरव सिंह का पुणे से क्या कनेक्शन है?