दीपिका पादुकोण किसी भी वक्त गोवा से मुंबई के लिए रवाना हो सकती हैं. पहले 12.30 बजे रवाना होना था लेकिन अब थोड़ी ही देर में चार्टर्ड प्लेन से मुंबई के लिए निकलने वाली हैं दीपिका. दीपिका से कल एनसीबी ड्रग्स केस में पूछताछ करेगी और कई सवालों के जवाब उनसे पूछेगी. कल जब दीपिका को समन मिला है तब वो गोवा में फिल्म की शूटिंग कर रही थी. अब दीपिका शूटिंग को बीच में ही छोड़कर मुंबई वापस आ रही हैं. देखें NCB के सुपर एक्शन पर आजतक की सुपर कवरेज.