वक्फ कानून को लेकर सरकार और मुस्लिम संगठनों के बीच टकराव जारी है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'वक्फ बचाओ' सम्मेलन किया. दूसरी ओर, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने विरोध को भ्रम फैलाने वाला बताया और कहा कि ये एक्ट सिर्फ वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन से संबंधित है.