एनडीए ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सीपी राधाकृष्णन् को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय संसदीय दल की बैठक में राधाकृष्णन् का परिचय कराया और सभी दलों से सर्वसम्मति से उनके समर्थन की अपील की। यह बताया गया कि राधाकृष्णन् का जीवन विवादों से परे रहा है और उन पर कोई भ्रष्टाचार या दाग नहीं है। राजनाथ सिंह भी अन्य दलों से समर्थन के लिए बातचीत कर रहे हैं। किरण रिजिजू ने भी सर्वसम्मति से समर्थन की अपील दोहराई, जिसमें राधाकृष्णन् के सार्वजनिक जीवन और राज्यपाल के रूप में उनके अनुभव का उल्लेख किया गया। शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने राधाकृष्णन् की बेदाग छवि की सराहना की है। भाजपा ने दक्षिण भारत से उम्मीदवार उतारकर विपक्ष के सामने एक चुनौती पेश की है। विपक्ष की रणनीति पर अभी तस्वीर साफ नहीं है, जिसमें दक्षिण या बिहार से उम्मीदवार उतारने की अटकलें हैं।