वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 31 तक पहुंच गई है. इस हादसे में 23 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार कटरा के अस्पतालों में चल रहा है. घटना के बाद से लगातार बचाव अभियान जारी है. खराब मौसम के कारण वैष्णो देवी यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है. पठानकोट-जम्मू रूट पर कुछ ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं. इस घटना के बाद यह सवाल उठ रहा है कि 'अगर इतनी ही खराब मौसम की परिस्थितियां थी तो यात्रा को रोका क्यों नहीं गया?