अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर 50% तक टैरिफ लगाने के बाद भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभावों पर चर्चा हुई. गोल्डमैन सैक्स ने अनुमान लगाया कि इससे भारत की जीडीपी में 0.6% तक की कमी हो सकती है. अन्य संस्थानों जैसे पीएचडीसीसीआई, केयर रेटिंग्स और जीटीआरआई ने भी अलग-अलग अनुमान प्रस्तुत किए. भारतीय टेक्सटाइल, जेम्स ज्वेलरी और लेदर उद्योग पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, जबकि वियतनाम और बांग्लादेश को लाभ होने की संभावना है.