अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता और ट्रेड डील को लेकर बार-बार दावों के बाद भारत ने अपना आधिकारिक रुख स्पष्ट किया है। विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप से 35 मिनट की बातचीत में कहा, 'भारत ने ना कभी मध्यस्थता स्वीकार की है, ना कभी करेगा और ना कभी करता है,' और इन विषयों पर कोई चर्चा नहीं हुई।