भारत के स्टार रेसलर बजरंग पुनिया ने आजतक से खास बातचीत की. आजतक के कार्यक्रम जय हो - सितारों का सम्मान में बजरंग पुनिया अपने परिवार समेत शामिल हुए और इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने अपने खेल के बारे में, अपने संघर्षों के बारे में और ओलिंपिक में अपने अनुभव के बारे में विस्तार से बताया. बजरंग को रेसलिंग में कांस्य पदक मिला लेकिन उनका लक्ष गोल्ड है और अब उनकी नजर है 2024 एक ओलिंपिक पर. 65Kg वेट कैटेगरी के बारे में बात करते हुए बजरंग ने क्या कहा, सुनें.
India's star wrestler Bajrang Punia was present in AajTak's special program Jai Ho with his family. In this exclusive interview, he spoke about his sport, his struggles, and his experience in the Olympics. Bajrang got a bronze medal in wrestling but his goal is gold. Listen to what Bajrang said about the 65Kg weight category.