दिल्ली में यमुना नदी का पानी खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रहा है. यमुना बाजार, तिब्बत मोनास्ट्री, मयूर विहार और अक्षरधाम मंदिर के पीछे तक पानी पहुंच चुका है. दिल्ली ने 47 साल पहले इससे भयंकर बाढ़ देखी थी. 1978 में यमुना में 207.49 मीटर पानी होने के बाद बाढ़ आई थी. 47 साल में देश ने तरक्की की है, लेकिन राजधानी की तस्वीर नहीं बदली.