देश के विभिन्न इलाकों में बाढ़ और बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ओडिशा सरकार ने 18 जिलों को भारी बारिश और बाढ़ के अलर्ट पर रखा है. बंगाल की खाड़ी में गहरा दबाव बनने की चेतावनी भी दी गई है. ओडिशा और सिक्किम में भूस्खलन से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.