भारत-अमेरिका रिश्तों में टैरिफ, वीज़ा और एच-1बी फीस को लेकर तनाव बढ़ रहा है. आज न्यूयॉर्क में विदेश मंत्री और अमेरिका के विदेश मंत्री की महत्वपूर्ण मुलाकात होगी. राष्ट्रपति की ओर से भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने के बाद यह पहली औपचारिक बैठक है. अमेरिका ने एच-1बी वीज़ा फीस सालाना $1,00,000 की है, जिसका नुकसान ज्यादातर भारतीयों को होगा.