बरेली में कांग्रेस की मैराथन दौड़ में भगदड़ से चीख-पुकार मच गई है. कई छात्राएं गिर पड़ी, कई छात्राएं दबने से जख्मी हो गईं. 3 छात्राओं को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. सड़क पर बच्चियों के जूते-चप्पल सड़क पर बिखरे मिले. कांग्रेस नेता और पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने साजिश का इशारा किया. उन्होंने कहा-कांग्रेस के बढ़ते जनाधार के डर से गड़बड़ी फैलाने की साजिश हो सकती है. वहीं, दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का दौर लौट आया है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी डीडीएमए की बैठक में ये फैसला लिया गया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ये एलान किया. कोविड के बढ़ते केस को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने ये फैसला किया है. देखें
A stampede-like situation developed during a marathon organised by a Congress leader in Uttar Pradesh's Bareilly district on Tuesday. On the other side, Delhi government has imposed a weekend curfew from Friday 10 pm to Monday 5 am in the national capital. Watch this bulletin.