आज श्रीनगर में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को हाउस अरेस्ट कर लिया गया. वे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही उन्हें नजरबंद कर दिया गया. एक पूर्व मुख्यमंत्री उनसे मिलने पहुंचे, लेकिन उन्हें भी गेट पर ही रोक दिया गया. पुलिस ने मुलाकात की अनुमति नहीं दी. संजय सिंह गेट पर चढ़कर पुलिसकर्मियों से बात करने की कोशिश करते दिखे.