पश्चिम बंगाल के घर-घर में कलाकार हैं. ऐसे सुर, जिन्हें हम अक्सर रिएलिटी शोज में सुनते हैं, वहां पर बंगाल की मौजूदगी जरूर होती है. ऐसे ही रिएलिटी शोज में अपना दम दिखा चुके देबोजीत दत्ता ने आजतक तक पर सुरों की होली खेली. उन्होंने अपने सुरीले अंदाज से महफिल को रौशन कर दिया. उन्होंने रंग बरसे भीगे चुनरिया और होली खेले रघुबीरा अवध में जैसे गाने गाकर लोगों का दिल जीत लिया. बंगाल के लाल की देखें धमाकेदार परफॉर्मेंस, इस वीडियो में.