इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में 18 दिन बिताने के बाद भारत के शुभांशु शुक्ला सकुशल धरती पर लौट आए. कैलिफोर्निया में उनके ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ने पैराशूट की मदद से पानी में सुरक्षित लैंडिंग की. उनकी वापसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि शुभांशु शुक्ला ने अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से पृथ्वी पर लौटकर करोड़ों सपनों को प्रेरित किया है और यह गगनयान की दिशा में एक मील का पत्थर है.