शिवराज सिंह चौहान के कृषि मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने 50 फीसदी टैरिफ लगने पर अपनी बात रखी है. मंत्री ने कहा है कि भारत की ताकत उसके खेतों में है और देश सक्षम तथा आत्मविश्वास से भरा है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत की गति किसान तय करेंगे. मंत्री ने स्वदेशी के महत्व पर जोर दिया और बताया कि कैसे कृषि क्षेत्र को और बेहतर बनाया जा सकता है.