सोनम समेत पांच आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद आठ दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है. शिलांग पुलिस के एक अधिकारी ने आज तक को बताया, 'सोनम और राज एक दूसरे पर ब्लेम गेम कर रहे हैं. गुनाह दोनों ने ही कबूला है'. पुलिस अब राज कुशवाहा और सोनम को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर मास्टरमाइंड का पता लगाएगी.