रूस के राष्ट्रपति पुतिन आने वाले समय में भारत दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे की सुरक्षा को लेकर भारतीय और रुस दोनों ही सरकारों ने कड़े प्रबंध किए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर रूस से पुतिन की सुरक्षा के लिए एक टीम पहले ही दिल्ली पहुंच चुकी है, जो इस दौरे के दौरान सभी सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेगी और पुतिन की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.