आज महाशिवरात्रि का पावन पर्व है और देश भर के शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ पड़ा है. रात से ही शिवालयों में भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं, जहां लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर, प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर, गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर और अयोध्या सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से महादेव भक्तों की तस्वीरें सामने आई हैं.