टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के सम्मान में आजतक ने 'जय हो' शो का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया स्टार शटलर पीवी सिंधु ने. टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पीवी सिंधु ने आजतक के मंच पर कहा कि ओलंपिक में मेडल जीतना आसान नहीं होता है. हर एथलीट का ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना होता है. मेरा भी सपना था. मैं बहुत खुश हूं कि मैंने दो ओलंपिक में मेडल जीता. मैंने मेहनत की और ये उस मेहनत का ही नतीजा है.सिंधु ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक में पदक जीता है. इससे पहले उन्होंने रियो ओलंपिक में रजत पदक अपने नाम किया था. देखें पीवी सिंधु के साथ खास बातचीत.
Star shuttler PV Sindhu said in Aaj Tak's show 'Jai Ho' that winning a medal in the Olympics is not easy. Every athlete dreams of winning a medal in the Olympics. I had a dream too. I am very happy that I won medals in two Olympics. I worked hard and this is the result of that hard work. Here's PV Sindhu's full interview.