महाराष्ट्र के पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल 15 जून 2025 को ढह गया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई. इस पुल को 4 जुलाई 2024 को दोबारा बनाने की मांग हुई थी और इसके लिए ₹8 करोड़ की अनुमानित लागत भी स्वीकृत की गई थी. अक्टूबर 2024 में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने और दिसंबर 2024 में नई सरकार बनने के बावजूद, 15 जून 2025 तक पुल पर काम शुरू नहीं हो सका था.