दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में शरजील इमाम और उमर खालिद के समर्थन में विरोध प्रदर्शन हुए. इन प्रदर्शनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की कब्र खोदने जैसे आपत्तिजनक नारे लगाए गए. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि शरजील इमाम और उमर खालिद के साथ अन्याय हो रहा है.