Prashant Kishore News: प्रशांत किशोर को एक बहुत बड़ा रणनीतिकार माना जाता रहा है. इस बीच ये माना जा रहा था कि वो जल्द ही अपनी पार्टी बनाकर मैदान में उतरेंगे। अब प्रशांत किशोर ने आज बिहार के पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वह बोले कि 30 साल के लालू और नीतीश के राज के बाद भी बिहार देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य है. विकास के कई मानकों पर बिहार आज भी देश के सबसे निचले पायदान पर है. बिहार अगर आने वाले समय में अग्रणी राज्यों की सूची में आना चाहता है तो इसके लिए नई सोच और नए प्रयास की जरूरत है.
On Thursday Political strategist Prashant Kishore announced that he will carry out a 'padyatra' beginning October 2 in Bihar. Watch this video to know what he said on forming new political party.