चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद बिहार से सफाई का काम शुरू करने का फैसला किया है. इसमें बूथ लेवल के अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे. 2003 के बाद रजिस्टर हुए मतदाताओं को दस्तावेज और हलफनामे वाला एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसमें जन्मतिथि और जन्मस्थल के दस्तावेज मांगे जाएंगे. विपक्ष इस मांग को लेकर भड़का हुआ है.