टैरिफ को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में एक बड़ी बैठक जारी है. इस बैठक में अमित शाह और पीयूष गोयल शामिल हैं. यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कल से अमेरिका का 50% टैरिफ लागू हो रहा है. भारत सरकार इस टैरिफ से निपटने के लिए रणनीति बना रही है. ऐसा लग रहा है कि बैठक तेजी से शुरू हुई है और कोई महत्वपूर्ण निर्णय जल्द ही आएगा. भारत सरकार की तरफ से अमेरिका को यह संदेश दिया जा सकता कि जो गैरवाजिब और अनफेयर चीजें हैं, भारत उनके सामने नहीं झुकेगा.