पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) के मौके पर देश में करीब 70 साल बाद एक बार फिर से चीते दिखाई देंगे. पीएम नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के Kuno National Park में 8 चीते (5 मादा और तीन नर) छोड़े जाएंगे. ये चीते नामीबिया से भारत लाए जाएंगे. जिन्हें 16 सितंबर को नामीबिया की राजधानी विंडहॉक से एक विशेष विमान के जरिए भारत लाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक 17 सितंबर की सुबह यह 8 चीते जयपुर लाए जाएंगे फिर यहां से इन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए कूनो नेशनल पार्क जाया जाएगा.