अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि उनके अनुरोध पर युद्ध समाप्त हुआ. इसके विपरीत, प्रधानमंत्री ने लोकसभा में कहा कि दुनिया के किसी भी देश के नेता ने भारत से युद्ध रोकने के लिए नहीं कहा. इस पर नेता विपक्ष ने प्रधानमंत्री को चुनौती दी कि वे संसद में कहें कि अमेरिकी राष्ट्रपति झूठ बोल रहे हैं.